India beats Afghanistan, Enters in U 19 Asia Cup Semi Finals. India defeated the Afghanistan cricket team by three wickets in their third match of the Under-19 Asia Cup played at the Colombo Cricket Club Ground. With this, the Indian team has entered the semi-finals of the Asia Cup. This is India's third consecutive win in this tournament. India defeated Kuwait in their first match, while efeated Pakistan in the second match. India are on top of the table with six points with three wins from three matches.
भारत ने कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्रांउड में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है । भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। भारत ने अपने पहले मैच में कुवैत को, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। भारत अब तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर कायम हैं।
#AsiaCupU19 #IndiaSemifinals #IndiaBeatsAfghanistan