World Cup 2019: Virat Kohli Blames Batsmen for loss against England , England, batting first, scored 337 for 7 in 50 overs and then restricted India to 306 for five in 50 overs. Virat Kohli said on the defeat "I think England were going closer to 360 at a time, but we stopped them before that. If we did well with the bat, the result of the match would be something else.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में 5 विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया. हार पर विराट कोहली ने कहा 'मुझे लगता है कि इंग्लैंड एक समय 360 के करीब जा रहा था, लेकिन हमने उन्हें उससे पहले ही रोक दिया. अगर हम बल्ले के साथ अच्छा करते तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता.
#WorldCup2019 #ViratKohli #Rishabhpant