क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तानी टीम के साथ वैसे ही इत्तेफाक हो रहे हैं, जैसे 1992 के टूर्नामेंट में हुए थे। टीम के सातवें मैच तक सबकुछ वैसा ही हुआ है, जैसा उसके साथ 27 साल पहले 1992 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। उस वक्त इमरान खान की कप्तानी में बेहद खराब शुरुआत करने के बाद पाकिस्तान ने बीच टूर्नामेंट में रफ्तार पकड़ी थी और फिर अपने देश को पहला वर्ल्ड कप दिलाया था। इस बार भी टीम के कई चीजें बिल्कुल 1992 जैसी हुई हैं। अब पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स एकबार फिर अपनी टीम के विश्व विजेता बनने का दावा कर रहे हैं।