वाराणसी: गंगा की गोद में बायो टॉयलेट का विरोध, जब नहीं हटेगाा तब तक चलता रहेगा आंदोलन

Views 83

samajwadi party protest against bio toilet in varanasi


वाराणसी। जिस गंगा को काशी और यहां आने वाले श्रद्धालु मां मानकर पूजा करते हैं उस गंगा के साथ खिलवाड़ होता देख अब काशीवासी विरोध करने को मजबूर हो गए हैं। दरसअल, इन दिनों गंगा में स्नान और यहां आने वाले लोगों की सुविधा के लिए गंगा की गोद में शौचालय बना दिया गया है। ये बायो टॉयलेट गंगा में बोट के ऊपर बना दिए गए हैं। इस मुद्दे पर अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशीवासियों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू कर दिया है।शुक्रवार को शहर के दशाश्वमेध घाट पर सपा और नाविक समाज के लोगों ने मुंह पर पट्टी और हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर विरोध शुरू किया। प्रदर्शनकारियों की मानें तो ये आंदोलन तब तक तक चलेगा जब तक मां गंगा की गोद से शौचालय नहीं हटाया जाता और जैसे—जैसे आंदोलन का समय बढ़ेगा आंदोलन और बड़ा रूप लेता जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS