people capture driver after truck entered in the temple
'
मंदिर की दीवार तोड़कर घुस गया ट्रक, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बना लिया बंधक रामपुर। कोतवाली स्वार(रामपुर) क्षेत्र के यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार ट्रक मंदिर में जा घुसा। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए और ट्रक ड्राइवर को बंधक बना लिया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह ट्रक खनन पर चलाता है जिसको वापसी लेकर वह लौट रहा था। इसी दौरान स्टेरिंग लॉक होने के कारण ट्रक मंदिर में जा घुसा।