बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन टूटने का ठीकरा फिर से समाजवादी पार्टी के सिर फोड़ा है. इसके साथ उन्होंने ऐलान किया कि बसपा अब आगे के सभी छोटे-बड़े चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करते हुए अकेले चुनाव लड़ेगी. 4 जून को भी मायावती ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था. 4 जून को उन्होंने कहा था कि 11 सीटों के उपचुनाव में बीएसपी अकेले लड़ेगी. 2 जून 1995 को गेस्ट-हाउस से सियासी रंजिश शुरु हुई थी. 12 जनवरी 2019 को एसपी-बीएसपी गठबंधन का ऐलान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव में BSP को 10 और SP को 5 सीटें मिली.