बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि बसपा पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी। मायावती ने लखनऊ में कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा और राज्य में अन्य प्रतिद्वंद्वी दल जनता को लुभाने के लिए नाटक कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में कोई अंतर नहीं है। वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वे सिर्फ चुनाव को हिंदू-मुस्लिम का मामला बनाना चाहते हैं।