इटावा: अस्पताल की बिजली गुल फिर जनरेटर खराब, टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीज का इलाज

Views 1.4K

doctors treating patients with the torchlight as no electricity in hospital


इटावा। यूपी के इटावा में जिला अस्पताल की खुली पोल खुल गई। अस्पताल की लाइट जाने के बाद जनरेटर नहीं चला तो फिर मोबाइल की रोशनी में इमरजेंसी में घायलों को टांके लगाए जा रहे थे। पूरे अस्पताल में अंधेरा छाया अंधेरा होने के बाद यहां डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वहीं इस बारे में सीएमएस का कहना था कि उस वक्त इमरजेंसी में जनरेटर गर्म होने के कारण बंद हो गया था जबकि हकीकत तो यह है कि गुरुवार सुबह से जनरेटर चला ही नहीं जिसके चलते ड्यूटी पर डॉक्टर भी परेशान नजर आए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS