बहराइच. योगी सरकार ने यहां 450 बेड के जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा दे दिया, लेकिन संसाधन नहीं बढ़ाए गए हैं। आलम यह है कि बुधवार को हुई बारिश से यहां वार्डों में पानी भर गया। करीब 14 घंटे बत्ती भी गुल रही। मरीजों का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जैसे तैसे किया गया। इमरजेंसी में जनरेटर चलाने की सुविधा है, लेकिन जिम्मेदार अफसरों ने इस तरफ ध्यान तक नहीं दिया। मेडिकल स्टॉफ भी मोमबत्ती की रोशनी में मुकम्मल इलाज का दावा करता रहा।