आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 23वें मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन बांग्लादेश की टीम ने इस बड़े लक्ष्य को अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से छोटा साबित कर दिया. बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन के तूफानी शतक और लिट्टन दास की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर ये लक्ष्य महज 41.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के बाद बांग्लादेश के 5 अंक हो गए और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गया.