जालंधर. पंजाब में तेजी से बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए कॉलेज विद्यार्थियों ने सरकार और पुलिस का साथ देना शुरू कर दिया है। इसी तरफ इशारा करती लघु फिल्म 'आटे की चिड़ी, जिसे पिछले महीने दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है, की कहानी पर डाक्यूमेंट्री तैयार करने वाले मल्टीमीडिया कोर्स के स्टूडेंड्स विनीत दीवान, शुभम वर्मा और निखिल जामवाल ने अब नशे के मुद्दे पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है। प्रोड्यूसर वरुण वर्मा द्वारा तैयार की गई 'लाइएबल ब्यूटी आफ पंजाब' शीर्षक से इस शाॅर्ट फिल्म डाक्यूमेंट्री को बीते दिन एक एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया गया, जिस दौरान पंजाब भाजपा पूर्व प्रधान कमल शर्मा, पंजाबी अभिनेत्री सोनिका चौहान ने कहा कि अगर युवा देशभक्ति का नशा करना शुरू कर दें तो भारत विश्व गुरु बन जाएगा।