पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को 19वीं सदी के समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की नई मूर्ति का अनावरण किया. मूर्ति की स्थापना उसी कॉलेज में की गई है, जिसमें पिछले महीने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान पुरानी प्रतिमा को नष्ट कर दिया गया था.
ममता बनर्जी ने कॉलेज के प्रांगण में विद्यासागर की 8.5 फुट लंबी सफेद फाइबर ग्लास की प्रतिमा का भी अनावरण किया. स्कूल के समीप प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा में दस लोगों की मौत हो गई और उनमें से आठ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के थे. उन्होंने बताया कि अन्य दो बीजेपी समर्थक थे.