West Bengal News : Howarh हिंसा पर CM ममता बनर्जी ने BJP पर आरोप लगाते हुए बयान दिया, जुलूस निकालने अधिकार सबको है लेकिन दंगा करने का अधिकार किसी को नहीं है, बता दें कि, कल रामनवमी पर Howrah में उपद्रवियों शोभायात्रा पर पथराव किया था, और साथ ही इलाके में आगजनी भी की थी