विशाल मेगा मार्ट का फूड लाइसेंस हुआ निलंबित, हल्दी पाउडर में मिला लेड क्रोमेट

Views 9

vishal mega mart food license suspended

विशाल मेगा मार्ट का फूड लाइसेंस हुआ निलंबित, हल्दी पाउडर में मिला लेड क्रोमेट
बाराबंकी। शापिंग मॉल 'विशाल मेगा मार्ट' का फूड लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। मॉल में अग्रिम आदेश तक खाद्य सामग्री नहीं बची जा सकेगी। दरअसल, फरवरी 2018 में तत्कालीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका पैसार स्थित विशाल मेगा मार्ट से हल्दी का नमूना लिया गया था, जिसकी जांच आगरा लैब में की गई तो वह मानक विहीन पाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS