Adam Zampa gets Nicolas Pooran to dent West Indies , Poor shot brings about a wicket against the run of play. Pooran didn't pick the googly as he looked to smash it down straight but got a top-edge instead. The ball lobs over Aaron Finch's head at point where he leaps in the air and plucks one out of thin air with his left hand.
निकोलस पूरन के रूप में विंडीज को बड़ा झटका लगा है। वह 40 रन बनाकर आउट हो गए। जंपा की गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे लेकिन गेंद सही से बल्ले पर आई नहीं और वह एरॉन फिंच को अपना कैच थमा बैठे।ऑस्ट्रेलिया को बड़ा कामयाबी, निकोलस पूरन 36 गेंदों में 40 रन बनाकर वापस लौटे. इस विकेट के साथ ही शाई होप और निकोलस पूरन की 69 रनों की साझेदारी टूट गई।
#WorldCup2019 #AUSvsWI #AdamZampa #NicolasPooran