India's opening game in the ongoing World Cup saw former skipper MS Dhoni once again profess his love for the security forces after he was spotted with regimental dagger insignia of the Indian Para Special Forces on his wicket-keeping gloves. But the International Cricket Council (ICC) has asked the Board of Control for Cricket in India (BCCI) top get the symbol removed from Dhoni's gloves.
भारत स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मुसीबत में फंस गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच में सेना के चिन्ह वाले दस्ताने पहने थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धोनी से सेना के चिन्ह को अपने दस्तानों से हटाने को कहा है. आईसीसी ने बीसीसीआई को इस संबंध में जानकारी दे दी है ।
#MSDhoni #DhoniGloves #ICC #ArmyInsignia