ट्रैफिक की समस्या दिनों-दिन भारत के लिए सिरदर्द का कारण बनती जा रही है. देश के बड़े शहर में पीक आवर्स में लोग ट्रैफिक में ही फंसे रहते हैं. ट्रैफिक पर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई दुनिया का सबसे ज्यादा ट्रैफिक दबाव झेलने वाला देश है..यहां हर किलोमीटर में औसतन 500 कारें चलती हैं..रिपोर्ट लोकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी टॉमटॉम ने दुनिया के 56 बड़े शहरों के ट्रैफिक और भीड़भाड़ पर ये रिपोर्ट तैयार की थी, इस रिपोर्ट में कोलबिंयन राजधानी बोगोटा दूसरे, पेरू की राजधानी लीमा और रूस का मॉस्को शहर तीसरे स्थान पर है। वहीं, भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली चौथे स्थान पर हैं..
अब सवाल ये है कि एक तरफ जहां सरकार ने भारत के 100 शहरों को स्मार्ट सिटीज में बदलने का प्लान बनाया है, उसके लिए इन शहरों में ट्रैफिक और पार्किंग के लिए एक बेहतरीन प्लान बनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी.. आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जिन्होंने अपने बड़े शहरों में ट्रैफिक की समस्या को प्रयोग और स्मार्ट टेक्नोलॉजी की मदद से मैनेज कर लिया...