Yuzvendra Chahal has done the trick for India as he gets rid of Dussen for 22. The right-hander went for the reverse sweep but missed the line of the delivery and it crashed into his stumps. Proteas are three down now. After getting rid of Rassie van der Dussen off the first delivery, Yuzvendra Chahal removes skipper Faf du Plessis for 38 off the last ball of the over.
19.1 ओवर युजवेंद्र चहल ने फाफ और डूसन की जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने वान डर डूसन (22) को बोल्ड किया। तीसरे विकेट के लिए डु प्लेसिस और डूसन के बीच 54 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। चहल ने अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बोल्ड कर चलता किया। फाफ ने 54 गेंदों में 4 चौके की मदद से 38 रन बनाए।
#WorldCup2019 #INDvsSA #YuzvendraChahal #Fafduplesis # RassievanderDussen