दिल्ली-नोएडा की सड़कों पर फर्राटे से लेकिन बेहद सधे हुए ढंग से चलती इस कैब में नया कुछ नहीं- सिवाय इसके कि ड्राइवर एक युवती है. रागिनी नाम की इक्कीस-साला ये युवती जब फीमेल टैक्सी ड्राइवर होने का मतलब बताती है तो आप जैसे नई दुनिया में पहुंच जाते हैं. इस दुनिया में डर है, खतरे हैं, तकलीफें हैं लेकिन साथ ही जज्बा है, इन सबसे पार पाने का.