Lucknow Water logging at Chaudhary Charan Singh Airport following heavy rains in the region
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुए जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। बारिश के चलते लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर (अमौसी एयरपोर्ट) भी जलभराव की चपेट में आ गया है। भीषण जलभराव हो जाने के कारण वीआईपी क्षेत्र में भी यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लगातार हो रही तेज बारिश से अमौसी एयरपोर्ट स्थित वीआईपी रोड पर मौजूद पार्किंग बैरियर के आगे भी भीषण जलभराव हो गया। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए एयरपोर्ट कर्मचारी और नगर पालिका के अधिकारी लगे हुए है। एयरपोर्ट टर्मिनल की सड़कों पर भरे पानी को पंपिंग सेट के जरिए निकलने की कोशिश जारी है। वहीं अमौसी एयरपोर्ट बिल्डिंग के सामने सड़क पर पानी भर जाने से टैक्सी चालकों की भी खूब आमदनी हो रही है।