अंबाला. देवीनगर सब्जी मंडी के पास अंबाला-राजपुरा हाईवे पर सुबह 8 बजे ट्रक और कैंटर की भिड़ंत से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दाेनाें ट्रक बुरी तरह जल गए। दाे घंटे तक दाेनाें तरफ का ट्रैफिक बाधित रहा। यही नहीं दिल्ली से अमृतसर की तरफ जा रही सदा-ए-सरहद बस भी जाम के बीच में फंस गई।