दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लगी

DainikBhaskar 2019-12-31

Views 3

रतलाम. फोरलेन पर घटला ब्रिज के पास रविवार रात दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर से बाद आग लग गई। आइशर ट्रक के कैबिन में फंसे खरगोन के तीन युवक जलकर मर गए। कैबिन में ड्राइवर के पीछे सो रहे वृद्ध ने खिड़की से निकलकर जान बचाई। मिर्ची से भरा एक ट्रक खरगोन से अजमेर जा रहा था। मरने वालों में खरगोन का मिर्ची व्यापारी और फुटबाॅल टीम का खिलाड़ी असलम भी शामिल है। असलम ने चार साल पहले मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था। हादसा रात 2 बजे हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS