love couple get married in the police station
अमेठी। यूपी के अमेठी में एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस की सूझबूझ से एक घर बस गया और बेगुनाह युवक जेल की हवा खाने से बच गया। अमेठी की जायस कोतवाली पुलिस की कार्यशैली की लोग अब चर्चा कर रहे हैं। अब हम आपको बताते हैं कि आखिर वो मामला क्या है।
दरअसल जायस कोतवाली अन्तर्गत लोधन का पुरवा निवासी रोहित और युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों ने साथ रहने का वादा किया लेकिन, इसमें बाधक बन रहा था लड़की का भाई। युवती के भाई को जब बहन और रोहित के रिश्ते के बारे में पता चला तो वो रोहित को फंसाने की फिराक में लग गया। उसने कोतवाली में रोहित के विरुद्ध बहन के साथ रेप के प्रयास की तहरीर दी। बस यहीं पर पुलिस ने अपने कर्तव्य को निभाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने युवती को बुलाया तो उसने बताया कि ये आरोप गलत है।