couple married at police station on the presence of police
वाराणसी। कहते है जब प्यार परवान चढ़ता है तो उस वक्त कुछ नहीं दिखता। कुछ ऐसा ही हुआ वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के मुद्री गांव में जब गांव के लोगों ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई और सर्विलांस के माध्यम से गायब युवक का पता मुंबई चला तो पुलिस युवक को ढूंढने मुंबई पहुंची। वहां पहुंचने के बाद पुलिस खुद चौंक गई जब युवक के साथ गांव की ही दूसरी बिरादरी की लड़की युवक के साथ मिली। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली।