groom took the injured bride to the hospital
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में दुल्हन की विदा कराकर आ रही बोलेरो अचानक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई। दुल्हन को घायल देख दूल्हा फिल्मी अनदाज में उसे उठाकर अस्पताल ले जाता है। जहां दुल्हन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार, मामला झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का रूपा धमना गांव का है।