छतरपुर. जिले के कुम्हार टोला गांव में शनिवार को एक शादी चर्चा का विषय बन गई। इस शादी में खास बात यह थी दुल्हा-दुल्हन की गोद में उनका 7 महीने का बेटा भी था। दोनों ने शादी की रस्में अपने बेटे को गोद में लेकर पूरी की। शादी में राई डांस करने आई महिलाओं और बारातियों ने भी डांस कर जश्न मनाया।