Rohit Sharma led Mumbai Indians Celebration as the 4th Time Champions partied after beating Chennai Super Kings in the IPL 2019. During the celebration of Mumbai Indians, Rohit Sharma and Yuvraj Singh hits the dance floor and grabs the limelight by rapping Gully Boy Rap.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के फाइनल्स में चैन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत अपने नाम कर लिया । इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा की काफी सराहना भी हुई । जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम डांस फ्लोर पर थिरकती दिखीं लेकिन रोहित शर्मा और युवराज सिंह की गली बॉय के रैप पर जुगलबंदी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया ।
#Rohitsharma #Yuvrajsingh #Gullyboyrap