Quinton de Kock c Dhoni b Shardul 29 (16 balls). He goes back to bowling a seam-up ball and bangs it short on the body of de Kock. The delivery skids through. De Kock is way too late on the pull. It hits his glove and lobs towards Dhoni who takes it. De Kock has already started walking.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। मगर 4.5 ओवर में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मुंबई को क्विंटन डिकॉक (29) के रूप में पहला झटका दिया। शार्दुल ने उन्हें विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। पहले विकेट के लिए रोहित और डिकॉक के बीच 45 रन क साझेदारी हुई।
#IPL2019 #CSKvsMI #IPLFinal #QuintondeKock #ShardulThakur