MS Dhoni and his dad's army celebrated with the kids as Chennai Super Kings entered their record 8th Indian Premier League Final. After the match, Ziva kisses MS Dhoni and the team Celebrated CSK's win with Ziva and Suresh Raina's Daughter Gracia. All the kids playing in the ground with MS Dhoni and Suresh Raina.
आईपीएल मैच के दौरान चैन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल्स में अपनी जगह बना ली । मैच के बाद एमएस धोनी सीएसके के बच्चों के साथ खेलते नजर आए तो वहीं जीवा पिता को बधाई देते हुए किस किया । एमएस धोनी इस दौरान जीवा के साथ ही दूसरे बच्चों को लेकर मैदान में खेलते नजर आए ।
#IPL2019 #MSDhoni #Zivakiss