Elderly father weeps for the cruelty of his sons
कन्नौज। जब बेटे पैदा हुए थे तो परिवार में यह दम्पति सबसे ज्यादा खुश हुआ था। सोचा था कि बेटे नाम रोशन करेंगे। बुढ़ापे का सहारा बनेंगे। इज्जत देंगे और दो वक्त की रोटी भी, मगर जब मां-बाप की सेवा का मौका आया तो बेटे ही जान के दुश्मन बन गए। न केवल सुकून छीन लिया बल्कि जिंदगी ही छीनने पर उतारू हो गए। हर किसी को झकझोर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश कन्नौज इलाके के छिबरामऊ का है। कलयुगी लड़कों ने अपने विकलांग पिता व माता को मारा और जान से मार देने की धमकी तक दे दी। वीडियो में बुजुर्ग पिता की आपबीती सुनकर आपका दिल रोने लगेगा।