daughter of mahesh nath mishra a freedom fighter breaks down during republic day celebration in shahjahanpur
शाहजहांपुर। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर सरकारी कार्यक्रम मे स्वतंत्रता सेनानी (freedom fighter) का दर्द फूट पड़ा। जिला कलेक्ट्रेट में डीएम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी की बेटी को बुलाया गया था। लेकिन जब कार्यक्रम मे स्वतंत्रता सेनानी की बेटी को बोलने का मौका मिला तो वह जिला प्रशासन की तारीफ नहीं कर सकी। स्वतंत्रता सेनानी की बेटी का दर्द उसके आंखो से छलकने लगा।
जिला कलेक्ट्रेट में पिछले 40 साल से ध्वजारोहण के कार्यक्रम में स्वतंत्रा सेनानी की बेटी शिरकत कर रही है। लेकिन इस बेटी को अभी तक सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल सका है। जब अपना दर्द बेटी ने डीएम के सामने सुनाना शुरू किया तो प्रशासनिक अधिकारियों मे हड़कंप मच गया।