Martin Guptill departs for 36, Amit Mishra strikes, In trying to take the attack to Amit Mishra, Martin Guptill is caught out near the mid wicket ropes by Keemo Paul. Huge wicket for DC as Guptill departs for 36 off 19. SRH have lost their second wicket now.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को मार्टिन गुप्टिल और ऋद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दिलाई। मगर चौथो ओवर की पहली गेंद पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने हैदराबाद को पहला झटका दिया। पहले विकेट के लिए गुप्टिल और साहा के बीच 31 रन की साझेदारी हुई, इसके बाद अमित शर्मा ने मार्टिन गुप्टिल को 36 के स्कोर पर चलता किया।
#IPL2019 #DCvsSRH #MartinGuptill #AmitMishra