गर्मी के मौसम में हरदिल अज़ीज ड्रिंक रूह-अफजा शर्बत जल्द दुकानों पर मिलने लगेगा. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कच्चे माल को लेकर हुई दिक्कतों की वजह से कंपनी ने प्रोडक्शन बंद कर दिया था. लेकिन अप्रैल में फिर से उत्पादन शुरू हो गया है. अगले एक हफ्ते के दौरान सभी दुकानों पर रूह-अफजा शर्बत आसानी से मिलने लगेगा. आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से रूह अफज़ा बाजार से गायब हो गया था. बाजार में अटकलें हैं कि इसे बनाने वाली कंपनी हमदर्द के मालिकों के बीच अनबन की वजह से रूह अफज़ा के प्रोडक्शन पर असर पड़ा.