गोरखपुर में सीएम योगी के शिष्य रहे सुनील सिंह का पर्चा खारिज, डीएम के खिलाफ थाने में की शिकायत

Views 4

Lok Sabha Elections 2019 Nomination of sunil singh cancelled

गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कभी दाहिने हाथ मानें जाने वाले हिन्दुस्थान निर्माण दल के अध्यक्ष व गोरखपुर से उम्मीदवार सुनील सिंह (sunil singh) का पर्चा जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया है। पर्चा खारिज होने के बाद उन्होंने रिटर्निंट ऑफिसर के खिला कैंट थाने में तहरीर दी है। साथ ही सुनील सिंह (sunil singh) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और रिटर्निंट ऑफिसर पर गंभीर आरोप लगाये है। आपको बता दें कि गोरखपुर सीट पर 31 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें से 21 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए। अब गोरखपुर सीट पर 10 उम्मीदवार ही मैदान में है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS