सीएम योगी के बयान पर सपा के साथ दिखे संजय सिंह !
AAP सांसद ने किया सपा का खुले आम समर्थन !
सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा AAP सांसद ने निशाना !
‘अब्बा जान’ बयान पर सपा के साथ दिखे AAP सांसद !
सीएम योगी के बयान पर मचा है यूपी में सियासी बवाल !
मुलायम सिंह यादव को लेकर दिया था सीएम योगी ने बयान !
देखिए AAP सांसद ने कैसे साधा सीएम पर निशाना ?
देखिए कैसे AAP सांसद ने किया सपा का समर्थन ?
उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों बयानबाजी का दौर चल रहा है और तंज कसने के चक्कर में नेता भाषा की मर्यादाएं भी तोड़ रहे हैं…ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की नेताजी मुलायम सिंह पर की गई टिप्पणी पर अब तमाम दलों ने मोर्चा खोल लिया है जिसमें दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP के सांसद संजय सिंह भी कूद पड़े हैं और संजय सिंह ने मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है…AAP के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर निशाना साधा और नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ सीएम योगी की तस्वीर को ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया…राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिनको अब्बा कहते हो उनके घर हर दिवाली मिठाई का डब्बा लेकर क्यों जाते हो आदित्यनाथ जी?
AAp सांसद के इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेताओं ने AAP पर निशाना साधा है औऱ कहा कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना क्यों हो रहा है…जब ये विवाद सपा और बीजेपी का है तो फिर संजय सिंह मामले पर क्यों बोल रहे हैं…ऐसे में AAP कार्यकर्ताओं का कहना है कि असंसदीय भाषा किसी के बारे में कोई बोले वो गलत है और गलत को चुपचाप देखना AAP की प्रवृत्ति नहीं है…आपको बता दें कि आज तक चैनल के खास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को लेकर टिप्पणी की थी…जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी मामले पर तल्ख तेवर दिखाए थे और नेताजी को लेकर की गई टिप्पणी पर साफ शब्दों में कहा था कि सीएम साहब को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए…वहीं मामले पर नेताजी मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने भी सीएम को सख्त हिदायत दी थी और कहा था कि ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए जिससे गलत संदेश जाए…शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि सीएम योगी को अपनी भाषा को सुधारना चाहिए…अब मामले में AAP सांसद संजय सिंह ने निशाना साधा है तो फिर मामले पर एक नया सियासी शिगूफा देखने को मिल रहा है और बीजेपी नेताओं को कहना है कि अखिलेश यादव के साथ गठबंधन करने के लिए AAP सांसद बेचैन है और इसीलिए वो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट