राजधानी देहरादून में कुछ महीने पहले वसंत विहार इलाके में शराब ठेके कर्मचारी से पांच लाख की लूट का मामला सामने आया था. अब फिर से नेहरू कॉलोनी इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस का दावा है कि दोनों ही घटनाओं को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है. अब तक की जांच में अलग अलग घटना स्थलों से मिले सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है. वहीं पुलिस को बदमाशों से जुड़ी अहम जानकारी मिली है. एसपी सिटी श्वेता चौबे के मुताबिक एसओजी सहित दो टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भेजी गई है.