राजधानी पटना में अपराध की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला दानापुर इलाके से जुड़ा है जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी शॉप से 15 लाख के गहने लूट लिए. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त एडीजी हेड क्वार्टर कुंदन कृष्ण भी उसी इलाके के किसी थाना में मौजूद थे और केसों का रिव्यू कर रहे थे.