यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही, कॉमर्स स्टूडेंट को थमा दिया आर्ट का रिजल्ट

Views 162

12th commerce student shocked from his up board result
शामली। यूपी बोर्ड की गलती से शामली का इंटरमीडिएट का छात्र सदमे में है। छात्र ने पेपर तो कॉमर्स साइड से दिए थे लेकिन उसे रिजल्ट आर्ट स्ट्रीम का थमा दिया गया। रिजल्ट आने के बाद से ही छात्र सदमे में है और उसके परिजन उसका पहरा दे रहे हैं कि कहीं छात्र कोई गलती ना कर बैठे।


आपको बता दें कि मामला जनपद शामली का है, जहां मोहल्ला सती वाला मंदिर के पास रहने वाले इंटरमीडिएट के छात्र सागर के रिजल्ट में यूपी बोर्ड द्वारा बहुत बड़ी गलती की गई है। सागर शहर के ही एक कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र है और उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा कॉमर्स साइड से दी थी जबकि उसे उसका रिजल्ट आर्ट स्ट्रीम का थमा दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS