लखनऊ. कोरोना काल की दुश्वारियों को दूर करते हुए शनिवार 27 जून को यूपी बोर्ड 2020 के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन और इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक ने टॉप किया। दोनों ही बागपत एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत की
छात्रा और छात्र हैं। हाईस्कूल में 83.31 फीसद परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दोनों कक्षाओं में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों से अधिक रहा है। रिजल्ट जारी होने के तीन दिनों के भीतर छात्रों को मार्कशीट भी मिल जाएगी। इस बार यूपी बोर्ड ने नया इतिहास बनाया। मुख्यालय प्रयागराज की जगह बोर्ड परीक्षा रिजल्ट लखनऊ के लोकभवन में घोषित किया गया। इस बार रिजल्ट बोर्ड के सभापति यानी सचिव ने नहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा 12.05 बजे जारी किया। दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी बोर्ड के 20 टॉपर को तोहफा दिया कहाकि इन टापरस के गांव तक पक्की सड़क बनाई जाएगी।
परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना श्रेष्ठ : सीएम योगी
यूपी बोर्ड रिजल्ट आने से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10वीं कक्षा व 12वी कक्षा के छात्रों के अच्छे रिजल्ट के लिए कामना की है और साथ ही सभी छात्रों से परीक्षाफल को सहजता से स्वीकार करने की अपील की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्मविश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्रीराम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।'