R Ashwin strikes twice in the over, Manish Pandey and David Warner departs, Manish Pandey tries to play a delivery from Ashwin behind the wicket, but hits the ball straight to Shami at short fine leg. It’s David Warner this time! Ashwin is changing the game in one over. Warner goes after a ball outside the off-stump and presents a catch to Mujeeb. He goes for 81 runs.
वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और हैदराबाद के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान अश्विन ने मनीष पांडे (36) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कराकर डगआउट भेजा। दूसरे विकेट के लिए पांडे ने वॉर्नर के साथ मिलकर 82 रन की साझेदारी की। इस ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने पंजाब को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। अश्विन ने वॉर्नर को मुजीब उर रहमान के हाथओं कैच आउट कराकर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। उन्होंने 56 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 81 रन की बेहतरीन पारी खेली
#IPL2019 #RAshwin #DavidWarner #ManishPandey