Andre Russell was once again the star for Kolkata Knight Riders. Russell began his night scoring a blistering 80 off 40 balls to push them to a total of 232 and ended it as the team's most impactful bowler. Hardik Pandya had played one of the best knocks of this season to nearly pull off a heist. The all-rounder smashed a 17-ball fifty and eventually scored 91 from just 34 with the help of six fours and 9 sixes. But his knock went in vain as Mumbai Indians ended up on 198 for 7 to lose the game by 34 runs.After the splendid performance by both of them, the discussion is once again asserting that who is better.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आइपीएल के 47वें मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी। इस मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने आंद्रे रसेल की तूफानी नाबाद 80 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में दो विकेट पर 232 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन, मुंबई 20 ओवर खेलने के बाद भी सात विकेट खोकर 198 रन की बना सकी, जिसमें हार्दिक पांड्या की 91 रन की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल थी, हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल दोनों की पारियों के बाद एक बार फिर ये चर्चा जोर पकड़ रही है की दोनों में कौन बेहतर, इस वीडियो में हमने कोशिश की है दोनों के प्रदर्शन के आधार पर विश्लेषण करने की।
#IPL2019 #HardikPandya #AndreRussell #WhoisbetterrRusellorPandya