IPL 2019 : Andre Russell's Wife Jassym Lora celebrates his birthday at Eden Gardens . The wild celebrations began after Russell entered the dressing room. He was given a cake facepack by his teammates Carlos Brathwaite, Sunil Narine and captain Dinesh Karthik even as the rest of the KKR players were busy filming the incident. . Russell’s wife Jassym Lora was also present at the Eden Gardens to make the occasion special for the all-rounder.
आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी, पत्नी ने इंटरव्यू लेकर इस अंदाज में किया बर्थडे विश | आईपीएल में प्लेऑफ के नजदीक आने से मुकाबलों में रोमांच बढ़ता जा रहा है. रविवार को मुंबई और कोलकाता के बीच हुए मैच में आंद्रे रसेल ने एक बार फिर अपने खास अंदाज में तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सोमवार को रसेल का बर्थडे है. उन्हें सबसे पहले जन्मदिन की बधाई उनकी पत्नी ने दी और उनका इंटरव्यू भी लिया.
#AndreRussell #JassymLora #AndreRussellBirthday #IPL #EdenGardens