राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सवाई माधोपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिले के खंडार कस्बे में आयोजित आम सभा को संबोधित किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी नमो नारायण मीना भी मौजूद रहे. वहीं जन सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र में शासन करने वाले पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए करारे कटाक्ष किए, उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को बरगला रहे हैं. वही योगी आदित्यनाथ जाति-पाती में भेदभाव फैलाने की बाते कर रहे हैं.