A 35 year old woman who used to work as a junior court assistant at the Supreme Court Of India wrote to 22 judges of the court, Alleging CJI Ranjan Gogoi on harassment. On the other hand, Ranjan Gogoi claims such allegations are to mislead the country and to effect the dignity of Supreme Court of India.
सीजेआई रंजन गोगोई ने यौन शोषण के आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि इस तरह की बातों से न्यायपालिका खतरे में है । रंजन गोगोई पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कई जजों को चिट्ठी लिखी है । चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का मानना है कि इसके पीछे कई लोगों का हाथ है और न्यायपालिका की ताकत को दबाने के लिए ऐसा किया जा रहा है ।
#Ranjangogoi #Supremecourt #Harassment