Amar Singh challenges Azam Khan over his 'Khaki Underwear' Comment, Former SP leader and Rajya Sabha MP Amar Singh arrived in Rampur on Friday to campaign for BJP candidate Jaya Prada. During this time, he woke up against SP leader Azam Khan. On the statement of Jaya Prada, Amar Singh said that women like Mayawati, Mamta Banerjee, Sonia Gandhi and Mehbooba Mufti are silent. They should speak on this.
अमर सिंह की आज़म खान को चुनौती, बोले उतारकर दिखाओ हमारा लंगोट |सपा के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह शुक्रवार को रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जयाप्रदा का प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान के खिलाफ जमकर बरसे. जयाप्रदा को लेकर दिए गए आजम खां के बयान पर अमर सिंह ने कहा कि मायावती, ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और महबूबा मुफ्ती जैसी महिलाएं क्यों चुप हैं. उन्हें इस पर बोलना चाहिए.
#AmarSingh #AzamKhan #KhakiUnderwear #JayaPrada