राज्यसभा सदस्य अमर सिंह गुरुवार को रामपुर आकर सपा नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां पर खूब बरसे। उन्होंने तयशुदा कार्यक्रम के तहत प्रेस कांफ्रेंस की और ललकारते हुए कहा कि आजम साहब, मैं आ गया हूं रामपुर, ले लो मेरी कुर्बानी।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-amar-singh-attacks-on-azam-khan-through-press-conference-in-rampur-2149619.html