कानपुर (उत्तरप्रदेश). हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच शुक्रवार देर रात पटरी से उतर गए। इसमें 30 लोग जख्मी हो गए। हादसा कानपुर के रूमा गांव के नजदीक हुआ। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। यात्रियों का कहना है कि पहले तेज आवाज सुनाई दी। फिर ट्रेन के कोच अलग हो गए।
कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया, "अभी तक किसी भी यात्री की मौत की खबर नहीं है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।"