नई दिल्ली/बेंगलुरु. कर्नाटक में पिछले दिनों बफेलो रेस (भैंसा दौड़) में रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीनिवास गौड़ा (28) का सोमवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के कोच ट्रायल लेंगे। गौड़ा ने पारंपरिक खेल 'कम्बाला रेस' में 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर दूरी तय की थी। इस दौरान उनकी स्पीड 100 मीटर में दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट से 0.03 सेकंड ज्यादा थी। बोल्ट के नाम ओलिंपिक रेस में 9.58 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। गौड़ा की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देने और ओलिंपिक में भेजने की मांग सरकार से कर रहे थे।