होटल में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला-fire take place during cooking on gas cylinder in saraikela

News18 Hindi 2019-04-19

Views 82

सरायकेला के सीनी मोड़ स्थित एक होटल में गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल यहां खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग लग गई थी. गैस सिलिंडर में आग पकड़ने के चलते आग तेजी से होटल में फैलने लगी. मौके पर तत्काल फायरब्रिगेड की गाड़ी और स्थानीय लोगों की पहल से आग बुझाने में कामयाबी मिल गयी. बताया जा रहा है कि जिस सिलिंडर में आग लगी थी उसके आसपास 4 से 5 भरे हुए सिलिंडर थे. इस दुर्घटना में होटल के कुछ फर्नीचर और खाना बनाने के सामान जलकर खाक हो गए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS