महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश मंगलवार को दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा की सारथी बनीं. यह दृश्य देखने को मिला दौसा कलेक्ट्रेट में जब मंत्री ममता भूपेश कार ड्राइव करती हुई कलेक्ट्रेट में पहुंचीं. उनके साथ बैठी थीं कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा और मौका नामांकन पत्र दाखिल करने का था.